background

हेरिटेज नर्सिंग स्कूल की छात्रा दीपशिखा ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया

post image

हेरिटेज नर्सिंग स्कूल की छात्रा दीपशिखा ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया

भदवर स्थित हेरिटेज स्कूल ऑफ नर्सिंग की जीएनएम की छात्रा दीपशिखा पटेल ने सीएनईटी की प्रवेश परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रा की इस उपलब्धि से हेरिटेज नर्सिंग स्कूल के साथ पूर्वांचल का भी गौरव बढ़ाया है। दीपशिखा पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सीएनईटी (कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट), जो बीएससी, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा है । उसी में देश प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस बात की जानकारी देते हुए हेरिटेज स्कूल आफ नर्सिंग की प्राचार्या अर्चना श्रीवास्तव ने बताया की जीएनएम की छात्रा दीपशिखा पटेल ने सत्र 2023 के लिए पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए सीएनईटी परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों में हेरिटेज स्कूल आफ नर्सिंग से उत्तीर्ण 99 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन सरकारी और निजी क्षेत्र के अस्पतालों और संस्थानों में हुआ है वे टाटा कैंसर अस्पताल, मेदांता, फोर्टीस, पटना मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थानों में उच्च वेतनमान पर अपनी सेवाएं दे रही है। स्कूल आफ नर्सिंग से उत्तीर्ण छात्रा राधा कुमारी वर्तमान में टोबैको सिटी स्पेन के सेंट क्लेयर हॉस्पिटल लिमिटेड में कार्यरत है। अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि यहां से नर्सिंग उत्तीर्ण करने के बाद छात्र – छात्राओं को सरकारी नौकरी के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ता है किसी भी संस्थान में हेरिटेज नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों को वरीयता दी जाती है। अभी हाल ही में यहां से उत्तीर्ण एक और छात्रा स्नेहा पटेल ने एम्स द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में प्रवेश प्राप्त किया है।

Share